मुंबई : मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी के बारे में पता किया जा रहा है. ये धमकी एक ईमेल के जरिए आई थी. मेल भेजने वाले ने धमाका टालने के लिए 48 घंटे के अंदर 10 लाख डॉलर देने की मांग रखी है वो भी बिटकॉइन में. ईमेल में आगे कहा, अगर बिटकॉइन में राशि नहीं दी गई तो बुरा हाल होगा.
मुंबई के सहार पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 385 और 505(1)(b) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मेल के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. आगे की जांच की जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि “quaidacasrol@gmail.com” नाम की एक आईडी से धमकी भरा ईमेल आया है. पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने यह ईमेल गुरुवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के फीडबैक इनबॉक्स में भेजा है.
'तो टर्मिनल-2 को बम से उड़ा देंगे'
धमकी भरे मेल में आरोपी ने लिखा है कि यह आपके एयरपोर्ट के लिए आखिरी चेतावनी है. यदि 10 लाख डॉलर नहीं दिए गए तो हम 48 घंटे के अंदर एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 को बम से उड़ा देंगे. इसके लिए हमें बिटकॉइन में एक मिलियन डॉलर भेजा जाये. 24 घंटे बाद एक और अलर्ट दिया जाएगा. यह धमकी भरा ईमेल जिस IP ऐड्रेस का इस्तेमाल कर भेजा गया है, उसका पता लगा लिया गया है. पुलिस अब ईमेल भेजने वाले शख्स की पहचान लगाने में जुट गई है.