उल्हासनगर। यूं तो कहीं लोग पावर के दम पर, पुलिस के दम पर, पैसे के दम पर, कानून की धज्जियां उड़ाते रहते हैं पर आज कल तो खुलेआम उल्हासनगर महानगर पालिका के प्रॉपर्टी पर पहली बार पुलिस के मदद से एक ठेके पर लिए हुए प्रॉपर्टी पर खुलने जा रहा है खुलेआम लाइव कसीनो वह भी पुलिस और यूएमसी की मुक्क और खुले आदेश के दम पर,
वाह रे हमारी महानगरपालिका और सेंट्रल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ...वाह ...अब तो उल्हासनगर के लोगों के लिए खुशी की बात हो गई। अब आप लोग को कसीनो जुआ, चकरी, रोलेट खेलने गोवा श्रीलंका या नेपाल जाने की जरूरत नहीं। आप उल्हासनगर के हेड ऑफिस के पीछे ही यूएमसी के प्रॉपर्टी पर बने विराट अंबे स्पोर्टक्लब पर हुक्का के साथ 31st की नाइट को पूरी रात एक कसीनो क्लब के प्रोग्राम का आयोजन का मजा ले सकते है। वह भी बच्चों और महिलाओं के लिए खासकर इस आयोजना में... बच्चों और महिलाओं को जुआ कैसे खेली जाती है। कैसे तीन पत्ती, कैसे रोलेट, अंदर - बाहर खेली जाती है। कैसे उसमें जीतने पर चिप या क्वाइन दिए जाएंगे और उस क्वान से छोटे बच्चे और महिलाएं ड्रिंक खरीदकर बिना परमिट खुलके पी सकेंगें।
'हुआ ना बच्चों और महिलाओं के लिए ट्यूशन का स्पेशल क्लास'।
तो आप बेफिक्र होकर 31st को पू लाऊंज में आकर अपनी पसंद का जुआ खेल सकते हैं। साथ ही ड्रिंक का भी आनंद ले सकते हैं। वेकेशन होने के नाते बच्चे भी घर में बैठकर बोर हो जाते होंगे। तो बच्चों के लिए यूएमसी कमिश्नर और पुलिस की सहायता से आपके बच्चे एक नंबर के जुवारी हो जाएंगे और जुआ खेलेंगे और कोई पुलिस भी आप पर कार्यवाही नहीं करेगी। इसकी गारंटी देते हुए, उल्हासनगर की जगह-जगह पर बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को अपने बच्चों को भेजने का आग्रह किया जा रहा है. साथ ही अगर बच्चे वहां जुआ खेलने और सीखने जाते हैं तो यूएमसी कमिश्नर और पुलिस डिपार्टमेंट का उनके व्यवसाय को लेकर बड़ा योगदान रहेगा और बच्चों के अभिभावक खुलकर इन अधिकारियों को दुआएं देंगे।
तो आज से अभी से ही अपने बच्चों और घर की महिलाओं का टिकट पास कंफर्म करा लीजिए। क्योंकि कल टिकट या एंट्री मिले ना मिले हाउसफुल हो जाएगा टिकट सोल्ड आउट हो जाएगी, तो इंजॉय कीजिए हुक्का बार और लाइव कसीनों का वह भी हमारे उल्हासनगर के बड़े-बड़े नेताओं बड़ी-बड़ी पार्टी के पूर्व नगरसेवकों और अपने मुंह मिट्ठू मियां बने हुए समाज सेवकों के बिना लीगल परमिशन के।
तब तक के लिए आने वाले नए साल की हिंदमाता की तरफ से शुभकामनाएं।