हाइलाइट्स
गोल्ड की तस्करी में एयरपोर्ट की एक हाउसकीपिंग कर्मी अरेस्ट
एयरपोर्ट के बाहर गोल्ड निकालने पर मिलता था मोटा कमिशन
कस्टम की पूछताछ में महिला ने कबूल किया अपना अपराध
कस्टम ने 1 करोड़ 81 लाख रुपये का गोल्ड भी बरामद किया
मुंबई: इंटरनेशनल स्मगलर गोल्ड या ड्रग्स मुंबई में लाने के लिए अलग-अलग मॉडस ऑपरेंडी अपनाते हैं। वो मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टॉइलेट में गोल्ड छिपाते थे। बाद में एक हाउसकीपिंग महिला इस गोल्ड को एयरपोर्ट के बाहर लेकर आती थी। बदले में उसे 50 हजार रुपये कमिशन मिलता था। कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) को एक ऐसी ही एक महिला सोनाली भालेराव के बारे में टिप मिली। उसे गुरुवार सुबह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 1 करोड़ 81 लाख रुपये का गोल्ड भी बरामद किया गया। सोनाली के एडवोकेट प्रभाकर त्रिपाठी ने एनबीटी को बताया कि आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
महिला ने कबूल किया जुर्म
कस्टम वालों ने कोर्ट में जो रिमांड ऐप्लिकेशन दी। उसमें दावा किया गया कि उसने सोनाली ने यह बात स्वीकार की है कि उसने दो इंटरनेशनल यात्रियों से गोल्ड के दो पाउच एयरपोर्ट के अंदर एक टॉइलेट में रिसीव किए थे। इसके बाद फिर उसे एयरपोर्ट में दूसरी जगह बने-फर्स्ट क्लास टॉइलेट में छिपा दिया था। कस्टम ने फिर वहां से इन्हें जब्त किया। कस्टम वालों ने अभी उन इंटरनेशनल यात्रियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं, जिन्होंने सोनाली को यह गोल्ड दिया। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग की नई मॉडस ऑपरेंडी का खुलासा हुआ है। इससे पहले भी मुंबई एयरपोर्ट पर गोल्ड की स्मगलिंग की कोशिशें पकड़ी गई हैं। इस मामले में स्मगलर एक महिला के जरिए इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे।