ISIS ने 4 साल के बच्चे को आत्मघाती बम हमलावर के तौर पर किया इस्तेमाल

hindmatamirror
0

नई दिल्ली/अल शिराकत: दुनिया में सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने हाल में इराक के अल शिराकत जिले में आत्मघाती हमले के लिए एक चार के बच्चे के शरीर में बम बांधा। हिंसा और आतंकवाद से जुड़े अपने विश्वासों को और मजबूत करने लिए ऐसा किया। यह शॉकिंग घटना ऐसे समय हुआ जब आतंकवादियों ने एक महीने पहले उनके चौकियों पर हुए एक हमले में शामिल होने की वजह से उसके पिता को एक सप्ताह पहले मौत के घाट उतार दिया था। चौकियों पर हुए हमले में संयोग से ISIS के दो लड़ाके मारे गये थे।
इराकी नेशनल ऑर्गानाइजेशन के सीनियर अधिकारी जबार अल मामोरी ने कहा, आतंकी संगठन ISIS ने एक बम विस्फोट किया यह बम 4 साल के बच्चे के शरीर में बंधा गया था जिसे रिमॉटकंट्रोल डिवाइस से उड़ाया गया ताकि उसके शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़ जाय। ISIS ने उस बच्चे के पिता को एक सप्ताह पहले मार डाला था। उसके पिता पर आरोप था कि उसने ISIS के चौकियों पर हुए हमले में शामिल था। इस हमले में ISIS के दो लड़ाके मारे गये थे।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured