नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने मंगलवार को बताया कि सरकार अल्पसंख्यक का दर्जा देने संबंधी यहूदियों की मांग पर विचार कर रही है। हेपतुल्ला ने बताया कि हाल ही में समुदाय के सदस्यों की ओर से मंत्रालय को इस आशय का एक प्रस्ताव मिला है। इसे कानून मंत्रालय समेत अन्य विभागों को विचार के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि देश में करीब पांच हजार यहूदी रह रहे हैं।
बता दें कि देश में इस समय छह समुदायों को अल्पसंख्यक का दर्जा हासिल हैं। इनमें मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी और जैन शामिल हैं। करीब 50 लाख की आबादी वाले जैन समुदाय को सबसे आखिर में जनवरी, 2014 में यह दर्जा दिया गया है।