इन 10 बड़े ट्रेन हादसों से दहल गया था देश, हो चुकी हैं सैकड़ों मौतें

hindmatamirror
0


नई दिल्ली। रविवार अल सुबह उत्‍तर प्रदेश के कानपुर में इंदौर-पटना एक्‍स्रपेस पटरी से उतर गई। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए थे। ट्रेन के 14 डिब्‍बे पटरी से उतरे जिसमें सवार 30 से ज्‍यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी। यह पहली बार नहीं है जब इतना बड़ा ट्रेन हादसा हुआ हो। इससे पहले भी पिछले 16 सालों में कई बड़े ट्रेन हादसे हुए हैं।
यह है पिछले 16 सालों में हुए 10 बड़े ट्रेन हादसे
1. 3 दिसंबर 2000 को पंजाब में सराय बंजारा और साधुगढ़ के बीच हावड़ा-अमृतसर मेल पटरी से उतरी मालगाड़ी पर चढ़ गई। इस हादसे में 46 की मौत हो गई थी और 130 घायल हुए थे।
2. 22 जून 2001 को मंगलोर-चेन्नई मेल की कई बोगियां केरल में कोझिकोड के निकट मंगलोर-चेन्नई मेल कडालुंदी नदी में गिर गई थीं। इस हादसे में 40 की मौत हुई थी।
3. 9 सितंबर 2002 को बिहार के औरंगाबाद में हावड़ा-दिल्ली एक्सप्रेस पुल के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में जहां 120 लोग मारे गए थे वहीं 150 घायल हुए थे।
4. 12 मई 2002 को नई दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पटरी से उतर गई थी जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी
5. एक और हादसा 15 मई 2003 को हुआ था जब पंजाब में पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई थी। जिसमें 40 लोग जिंदा जल गए थे वहीं 50 घायल हुए थे।
6. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में करवार-मुम्बई सेंट्रल होलीडे स्पेशल ट्रेन 22 जून 2003 को पटरी से उतर गई थी। इस दुर्घटना में 53 लोग मारे गए थे वहीं 25 लोग घायल हुए थे।
7. 28 मई 2010: पश्चिम बंगाल में रेल पटरियों में तोड़फोड़ के कारण ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरियों से उतर गए थे और उनमें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 148 लोगों की मौत हुई थी।
8. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में 9 जुलाई 2010 को सैंथिया स्टेशन के पास सियालदह जा रही उत्तरबंगा एक्सप्रेस की वनांचल एक्सप्रेस से टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में 60 मौतें हुईं और 150 घायल हुए थे।
9. 22 मई 2012 को बैंगलोर जा रही हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में कम से कम 25 लोग मारे गए थे।
10. 2015 में भी 21 मार्च को उत्तर प्रदेश में बछरावां स्टेशन के नजदीक देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 46 लोग मारे गए थे वहीं 150 घायल हुए थे।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured