मुंबई। 500 और 1000 रुपए के नोट बंद किए जाने के फैसले के बाद मोदी सरकार को पहला लेकिन बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के एक चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार सभी सीटों पर हार गए हैं।
महाराष्ट्र में होने वाला एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) में 17 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। पार्टी सभी 17 सीटों पर चित हो गई। इन चुनाव में पीसेन्ट्स एंड वर्क्स पार्टी ऑफ इंडिया, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एलायंस ने हिस्सा लिया था।
सबसे ज्यादा 15 सीटें पीसेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया ने अपने नाम की हैं। वहीं दूसरी ओर, भाजपा की सहयोगी शिवसेना और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीती हैं। एपीएमसी पोल में कांग्रेस ने 25 साल बाद एक सीट जीती है।
रिटेल और खुदरा व्यापारी मोदी सरकार के नोट बंद के फैसले से परेशान हैं। इस फैसले की वजह से पूरे महाराष्ट्र में किसान और मजदूरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि इसी कारण एपीएमसी पोल में भाजपा को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है।
मोदी सरकार ने कालेधन पर लगाम लगाने के चलते 500 और 1000 रुपए के नोटों को 8 नवंबर की आधी रात के बाद से बैन कर दिया है। इसके बदले सरकार ने फिलहाल 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए हैं और जल्द ही 1000 रुपए के नोट भी जारी करने की सरकार की योजना है।