अगर आधार कार्ड है आपके पास तो केवल 1700 रुपये में खरीद सकते हैं Iphone7

hindmatamirror
0

नई दिल्ली ( 27 नवंबर ):भारत में जल्द ही आईफोन 7 लांच होगा। आईफोन इतना महंगा फोन होता है कि इसे हर कोई नहीं खरीद सकता है। लेकिन आज हम एक ऐसी खबर बता रहे हैं, जिसके मुताबिक एक आम व्यक्ति भी आईफोन 7 खरीदने के सपने को पूरा कर सकता है। हर कोई चाहता है कि उसके पास भी एप्पल आईफोन फोन हो।
आपको बता दें कि एप्पल कंपनी ने आईफोन 7 के शुभारंभ से पहले ही आईफोन की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा मौका तलाशा है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो इसे आप 1700 रु. में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि आईफोन 7 की कीमत मार्केट में लगभग 60000 रु. बताई जा रही है।
इस मामले में भारत में आइफोन की मार्केटिंग करने वाली कंपनी के सूत्रों से पता चला है कि एप्पल ने अपने ग्राहकों के लिए भारत के बैंकों से अनुबंध की तैयारी की है। इसके अनुसार यदि यह अनुबंध सफल रहता है तो आम ग्राहक महज 1700 रुपए की आसान किस्तों में ही आइफोन 7 हासिल कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। भारत में एप्पल आईफोन 7 फोन अक्टूबर तक आ सकता है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured