सोने की कीमत में 1750 रुपए की गिरावट

hindmatamirror
0

राजधानी का सराफा बाजार सोमवार को 16 दिन बाद दोबारा खुला। नकदी की किल्लत से जूझ रहे ग्राहकों के नदारद रहने से दोनों ही कीमती धातुओं में भारी गिरावट आई। सोना 1750 रुपये गोता लगाकर 29 हजार 400 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
इसी प्रकार चांदी 3100 रुपये भरभराकर 41 हजार 600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। स्थानीय ज्वैलर्स ने 11 नवंबर से दुकानों पर ताला लगाया हुआ था।
आयकर विभाग के छापों के बाद उन्होंने यह कदम उठाया था। विभाग को खबरें मिली थीं कि नोटबंदी के कदम के बाद कुछ ज्वैलर्स पुराने नोटों को ठिकाने लगाने के लिए सोने की बिक्री करने में जुटे हैं।
इन ऑपरेशनों को 10 नवंबर के दिन दिल्ली-एनसीआर में कम से कम चार जगहों पर अंजाम दिया गया था। उस दिन सोना 31 हजार 150 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 44 हजार 700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
स्थानीय सराफा बाजार में सोना आभूषण के भाव 1750 रुपये लुढ़ककर 29 हजार 250 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये टूटकर 24 हजार 400 रुपये पर पहुंच गई।
चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 2725 रुपये भरभराकर 41 हजार 175 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का 3000 रुपये गोता लगाकर 74000-75000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured