सरकार का राहत भरा कदम, अब पेट्रोल पंप से भी निकाल सकेंगे 2 हजार कैश

hindmatamirror
0

देशभर में चल रही रुपयों की मारामारी को कम करने के लिए सरकार ने कुछ चुने हुए पेट्रोल पंपों से डेबिट कार्ड के जरिये रुपये निकालने की इजाजत दे दी है। जिसके अनुसार अब देश के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर भी आपको पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी। देश के कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंप पर आप कार्ड स्वाइप कर पैसे निकाल सकते हैं, वो भी बिलकुल एटीएम की तरह।
देशभर के ढाई हजार पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। यहां से एक दिन में दो हजार रुपये निकाले जा सकेंगे। इन पेट्रोल पंपों पर एसबीआइ की स्वाइप मशीनें उपलब्ध कर दी गई हैं। नए आदेश के मुताबिक, आप पेट्रोल पंप पर अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करके 2000 रुपये प्राप्त कर सकते है
आरबीआई और एसबीआई की इस संयुक्त मुहिम में जहां एसबीआई की पीओएस मशीनें हैं वहीं ये सुविधा मिल सकेगी। सरकार के इस नए आदेश के अनुसार करीब 2500 पेट्रोल पंपों पर ये सुविधा मिलेगी और आगे चलकर इसे 20,000 पेट्रोल पंपों पर लागू किया जाएगा।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured