नोटबंदी: अब आप सिर्फ 2000 रुपये ही बदलवा सकेंगे, सरकार ने की ये 5 नई घोषणाएं

hindmatamirror
0



नई दिल्ली। कैश क्रंच पर सरकार ने आज किसानों को बड़ी राहत दी। किसान हफ्तेभर में 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे। किसान क्रेडिट कार्ड से भी 25 हजार ले सकते हैं। सभी के खाते KYC (know your customer) के तहत होने चाहिए। इतना ही नहीं 18 नवंबर से 4500 रुपये की जगह 2000 रुपये ही बदलवाए जा सकते हैं। यह जानकारी आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने दी है। उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों तक पैसा पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2.5 लाख रुपये निकालने की इजाजत दी है। साथ ही रजिस्टर्ड व्यापारी 50 हजार रुपये निकाल सकेंगे। मंडी व्यापारी अब 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं।
आज की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं
शादी के लिए 2.5 लाख रुपये निकाल सकते हैं
रजिस्टर्ड व्यापारी 50 हजार रुपये निकाल सकेंगे
मंडी व्यापारी हफ्ते में 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे
4500 की जगह 2000 रुपये ही बदलवा सकेंगे
किसान हफ्तेभर में 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे
उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर की पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। उसके बाद से बैंकों और एटीएम के बाहर रुपयों के लिए लाइनें लगी हुई हैं। लोग रात में ही बैंकों के आगे जाकर बैठ जाते हैं ताकि वे खर्च के लिए रुपये निकाल सकें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured