21 हजार का iPhone 5S यहां मिल रहा है मात्र 6,000 रुपए में

hindmatamirror
0



नई दिल्ली (20 नवंबर): आईफोन खरीदने वालों के लिए यह एक शानदार खबर है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर में iPhone की खरीद पर 26,500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। एक्सचेंज ऑफर iPhone के सभी मॉडल्स पर लागू है। इसी के साथ 20,999 रुपए वाला iPhone 5S यहां पर मात्र 6,000 रुपए में मिल रहा है।
iPhone के इन मॉडल्स पर मिल रहा है डिस्काउंट...
- फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर iPhone 5S से लेकर हाल में लॉन्च हुए iPhone 7 पर लागू है।
- सबसे ज्यादा डिस्काउंट आईफोन 6एस पर मिल रहा है।
- 41,999 रुपए वाले इस स्मार्टफोन पर 26,500 रुपए का डिस्काउंट है।
- यानी इस फोन को आप मात्रा 15,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
- आईफोन 6 पर ई-कॉमर्स कंपनी 22,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
- इस फोन कीमत 33,990 रुपए है।
- सबसे सस्ते आईफोन की बात करें तो 5एस को आप सिर्फ 6,000 रुपए में घर ले जा सकते हैं।
- इसकी असल कीमत 20,999 रुपए हैं। हाल में लॉन्च हुए आईफोन 7 पर 23,500 की छूट मिल रही है।
iPhone 7 की कीमत...
- आईफोन 7 के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 60 हजार रुपए।
- 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 70 हजार रुपए।
- 256 जीबी वैरिएंट की कीमत 80 हजार रुपए रखी गई है।
- आईफोन 7 प्लस का 32 जीबी वैरिएंट 72 हजार रुपए।
- 128 जीबी वैरिएंट 82 हजार रुपए और 256 जीबी वैरिएंट 92 हजार रुपए में मिलेगा।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured