बीपीएल के खाते में 39 हजार से ज्यादा आने पर सूची से होंगे बाहर, कट जाएगा नाम

hindmatamirror
0

उदयपुर। काले धन को सफेद करने में लगे लोगों द्वारा रोज नए नए जुगाड़ अपनाने की खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार भी ऐसे लोगों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। जैसे-जैसे नए-नए रास्‍तों का पता चलता है सरकार तुरंत नए आदेश जारी कर देती है। ऐसा ही एक रास्‍ता पता चला तो सरकार ने फि‍र एक नया आदेश जारी कर दिया। भले ही विपक्ष सरकार के इस कदम की आलोचना कर रही हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि वह इससे पीछे हटने वाले नहीं है

निर्देशों के तहत, बीपीएल कार्ड धारकों को किसी दूसरे के पैसे जमा कराने से बचना होगा।
अगर बीपीएल कार्ड धारक के खाते में 39 हजार रुपए से ज्यादा पैसे जमा हुए तो उसे इन पैसों का पूरा हिसाब बैंक को देना होगा।
अगर बैंक एकाउंट में जमा पैसे किसी और के निकले तो उस खाते के बीपीएल कार्ड धारक को सजा भुगतनी होगी।
सजा के तौर पर उसका नाम बीपीएल की सूची से हमेशा के लिए हटाया जा सकता है।
इतना ही नहीं, बीपीएल कार्ड धारक को इसके लिए 200 फीसदी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
ऐसे में यह जरूरी है कि लोग किसी के बहकावे में न आएं और ईमानदारी से अपने ही पैसे जमा कराएं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured