हम सभी के अपने कुछ राज होते हैं जिन्हें हम किसी से भी शेयर नहीं करते। वह चाहे पार्टनर हो या फिर पैरेंट्स। कुछ बातें सिर्फ खुद के लिए होती हैं। औरतों के लिए तो अक्सर ऐसा कहा भी जाता है कि वे जितनी बातें बोलती हैं, उससे ज्यादा भीतर रखती हैं।
अब यह बात कितनी सही है और ऐसा कहना कितना सही है, यह तो हम नहीं बता सकते लेकिन हां ऐसी कुछ बातें जरूर होती हैं जिन्हे एक लड़की किसी पुरुष से शेयर करना पसंद नहीं करती। खासतौर पर जब वह शख्स पार्टनर हो या बनने वाला हो।
अफेयर के बारे में
महिलाएं अपने पार्टनर से अपने पुराने अफेयर के बारे में बात करना पसंद नहीं करतीं। इसकी एक बहुत बड़ी वजह यह भी होती है कि वे नहीं चाहती कि उनके मौजूदा या भावी साथी को इससे असहजता हो और इस पुरानी बात का असर उनके नए रिश्ते पर पड़े।
सहेली की बातें
एक लड़की अपनी सहेली से जो बातें करती है, वे बातें वह कभी भी अपने पार्टनर को नहीं बताती।
मेकअप
लड़कियों को पसंद नहीं होता है कि उनका साथी उनसे उनके मेकअप सीक्रेट के बारे में पूछे।
पूर्व प्रेमी से जुड़ी बातें
एक सर्वे में ज्यादार लड़कियों ने कहा है कि वे अपने एक्स से जुड़ी भावनाओं को लेकर कभी सच नहीं बोलती हैं। वे ऐसा सिर्फ रिश्ते को बचाए रखने के लिए करती हैं।
मायके से जुड़ी बातें
लड़कियां अपने परिवार की छवि को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग होती हैं। वे अपने पार्टनर से ऐसी कोई भी बात कहने से बचती हैं, जिसकी वजह से उसके परिवार को लेकर गलत धारणा बने।
अब यह बात कितनी सही है और ऐसा कहना कितना सही है, यह तो हम नहीं बता सकते लेकिन हां ऐसी कुछ बातें जरूर होती हैं जिन्हे एक लड़की किसी पुरुष से शेयर करना पसंद नहीं करती। खासतौर पर जब वह शख्स पार्टनर हो या बनने वाला हो।
अफेयर के बारे में
महिलाएं अपने पार्टनर से अपने पुराने अफेयर के बारे में बात करना पसंद नहीं करतीं। इसकी एक बहुत बड़ी वजह यह भी होती है कि वे नहीं चाहती कि उनके मौजूदा या भावी साथी को इससे असहजता हो और इस पुरानी बात का असर उनके नए रिश्ते पर पड़े।
सहेली की बातें
एक लड़की अपनी सहेली से जो बातें करती है, वे बातें वह कभी भी अपने पार्टनर को नहीं बताती।
मेकअप
लड़कियों को पसंद नहीं होता है कि उनका साथी उनसे उनके मेकअप सीक्रेट के बारे में पूछे।
पूर्व प्रेमी से जुड़ी बातें
एक सर्वे में ज्यादार लड़कियों ने कहा है कि वे अपने एक्स से जुड़ी भावनाओं को लेकर कभी सच नहीं बोलती हैं। वे ऐसा सिर्फ रिश्ते को बचाए रखने के लिए करती हैं।
मायके से जुड़ी बातें
लड़कियां अपने परिवार की छवि को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग होती हैं। वे अपने पार्टनर से ऐसी कोई भी बात कहने से बचती हैं, जिसकी वजह से उसके परिवार को लेकर गलत धारणा बने।