गरुड़पुराण : सुबह उठकर इन 7 चीजों को देखने भर से खुल जाएगी किस्मत

hindmatamirror
0


भारत में खेत आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे, गरूण पुराण के अनुसार अगर आपने खेतों में हरी भरी फसल और पकी हुई फसल देख लें तो आपको पुण्य और लाभ जरूर मिलेगा…Next

जीवन में हर मनुष्य पुण्य और लाभ पाने के लिए कई धर्म-कर्म करता है. उसी तरह शास्त्रों में ऐसे कई कामों के बारे में बताया गया है, जिनके करने से मनुष्य को पुण्य मिलता है. पौराणिक पुराण गरुड़पुराण में कुछ ऐसी भी चीजें बताई गई हैं, जिनको केवल देख लेने से ही मनुष्य को पुण्य और लाभ की प्राप्ति हो जाती है.
 
1. गौमूत्र
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार गोमूत्र में मां गंगा का वास होता है. इसे पीने से ही कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है. गरुड़पुराण के अनुसार गोमूत्र को केवल देख लेने से ही मनुष्य को पुण्य और लाभ की प्राप्ति हो जाती है.
 
2. गोबर
हिन्दू शास्त्रों में गाय में 33 प्रकार के देवी देवताओं का वास माना जाता है. किसी भी स्थान को शुद्ध करने के लिए गाय का गोबर का प्रयोग लोग करते है. यदि मनुष्य सच्चे मन से गाय के गोबर को केवल देख ही ले तो उसे पुण्य की प्राप्ति हो जाती है.
 
3. गौ दुग्ध
हर घर में गाय के दूध का इस्तेमाल होता है. गाय के दूध से कई तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं. साथ ही अगर मनुष्य केवल गाय को दूध देते हुए देख ले, उसे निश्चित ही शुभ फल मिलता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.
 
 
4. गोधूली
अक्सर आपने देखा होगा गाय अपने पैरों से अपने आस पास की जगहों को साफ करती हैं या फिर पैरों से जमीन को खुरचती है. ऐसा करते वक्त जमीन से जो धूल उड़ती है उसे गोधूली कहा जाता है. इस दौरान जो धूल उड़ती है वो बेहत पवित्र है और उसे देख लेने भर से आप कई गुना पुण्य कमा सकते हैं.
 
5. गौशाला
गौशाला उसे कहते हैं जहां गायों का वास होता है और जहां बड़ी मात्रा में गाय रहती हैं. गोशाला भी मंदिर के समान पवित्र और साफ माना जाता है. कहते हैं अगर इंसान हर दिन गौशाल में गायों की सेवा करे तो उससे भगवान श्री कृष्ण खुश रहते हैं.
 
6. गोखुर
गया के पैर की निचले हिस्से को गोखुर कहते हैं. ये भी गाय के पैरों को तीर्थ के समान माना जाता है. जब किसी भी शुभ काम पर जाते समय अगर गाय के पैरों के दर्शन कर लिए जाए, तो काम में सफलता जरूर मिलती हैऔर गाय के पैरों के दर्शन करना भी पुण्य और लाभ पाने का आसान उपाय है.
 
7. खेती
भारत में खेत आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे, गरूणपुराण के अनुसार अगर आपने खेतों में हरी भरी फसल और पकी हुई फसल देख लें तो आपको पुण्य और लाभ जरूर मिलेगा…
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured