जिस फिल्म के लिए बनाए 8 पैक, उसी के स्टंट ने ले ली इस एक्टर की जान

hindmatamirror
0

बेंगलुरु.सोमवार को बेंगलुरु के पास फिल्म'मस्तीगुड़ी'की शूटिंग के दौरान जिन दो आर्टिस्ट की जान गई,उनमें एक हैं अनिल कुमार। रिपोर्ट्स के मुताबिक,अनिल फिल्म में विलेन का रोल कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग भी ली थी। फिल्म के लिए खासतौर से उन्होंने 8 पैक एब्स बनाए थे। एक लीडिंग डेली को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे दूनिया विजय के साथ स्ट्रॉन्ग नेगेटिव रोल करने को लेकर एक्साइटेड हैं।फिल्मों में विलेन के रूप में ही बनाई पहचान...
 
अनिल ने कन्नड़ की करीब 25 फिल्मों में काम किया है और मोस्टली वे नेगेटिव रोल में ही दिखाई दिए।'मस्तीगुड़ी'के लिए उन्होंने एक स्पेशल फोटोशूट भी कराया था,जिसमें उनके 8 पैक एब्स दिखाई दे रहे हैं।यह फोटोशूट आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured