गोलमाल अगेन’ में परिणीति होंगी अजय देवगन की गोलमाल गर्ल
Author -
hindmatamirror
November 14, 2016
0
जब से रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म‘गोलमाल अगेन’का अनाउन्समेंट किया है,इसकी हीरोइन कौन होगी,इसे लेकर अंदाज लगाए जा रहे थे। हाल ही में फिल्ममेकर ने कनफर्म किया कि अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक इंटरेस्टिंग रोल करेंगीं।ये एक्शन कॉमेडी जनवरी में स्टार्ट होगी और रिलीज डेट दिवाली 2017 की तय हुई है।