नोटबंदी के फैसले को झारखंड के नक्सलियों का एक धड़ा भी समर्थन कर रहा है। वेबसाइट इंडिया संवाद में छपी खबर के अनुसार नक्सली संगठन झारखंड प्रस्तुति कमेटी(जेपीसी) ने बकायदा लेटरहेड पर पत्र जारी कर मोदी की नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया है। लेटर में कहा गया है कि नोटबंदी से अमीरों-गरीबों के बीच बढ़ती खाई कम होगी। कालाधन रखने वाले बर्बाद होंगे तो देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। गरीबों का हक डकारने वाले अमीरों के विरोध में ही नक्सली बंदूक उठाने को अब तक
मजबूर हैं। हम भी बेवजह खूनखराबा नहीं चाहते। जिसके लिए बंदूक उठाया, वह मकसद मोदीजी पूरा कर रहे हैं।