नागौर। शनिवार को एक सभा को संबोधित कर रहे पूर्व भाजपा विधायक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की तारीफ करना इतना महंगा पड़ गया कि आयोजकों ने मंच पर उनके हाथ से माइक छीन लिया।
राकेश मेघवाल से माइक छीनते हुए आयोजक।
नागौर के कुचामन सिटी कस्बे में बहुजन संघर्ष दल ने दलित समाज की महापंचायत के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा विधायक राकेश मेघवाल भी पहुंचे और मंच पर चढ़ कर पीएम मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी समेत तमाम फैसलों की तारीफ करने लगे। पीएम मोदी की तारीफ सुन आयोजकों ने राकेश मेघवाल के हाथ माइक छीन लिया। माइक छीनने के दौरान विधायक और आयोजकों में काफी धक्का-मुक्की भी हुई।
जरूर पढ़ें : 'राहुल बाबा' को शाह का जवाब, हमने दिया बोलने वाला प्रधानमंत्री
रविवार को ईनाडु इंडिया से बातचीत के दौरान राकेश मेघवाल ने कहा कि प्रोग्राम में उन्हें दीपावली मिलन समारोह का नाम लेकर आमंत्रित किया गया था। मंच से वो देशहित की बात कर रहे थे, लेकिन माइक छीनना उनका नीयत बताता है कि आयोजकों की सोच देशहित के लिए नहीं है।