फर्जी दरोगा चला रहा था तीन दिन से आंतरी थाना

hindmatamirror
0
ग्वालियर। पुलिस अधिकारियों को गच्चा देकर एक फर्जी दरोगा तीन दिन से आंतरी थाना चला रहा था। थाने में फर्जी दरोगा होने की पुष्टि होते ही सोमवार रात में पुलिस अधिकारी उसे पकड़ने पहुंचे, लेकिन इसकी भनक लगते ही वह थाने की गाड़ी लेकर भाग निकला। थाने की गाड़ी ले जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सकते में आ गए।
हालांकि, देर रात गाड़ी स्टेशन पर खड़ी मिल गई। एएसपी देहात योगेश्वर शर्मा का कहना है कि वह सोमवार को ही थाने में आमद देने आया था। वह कुछ भी नहीं ले गया। इस घटना के बाद आंतरी थाने में इस्पेक्टर डीबीएस तोमर की पोस्टिंग कर दी गई है। सूत्रों का यह भी कहना है कि आरोपी थाने से एक पिस्टल भी ले गया है। उसके झांसी में पकड़े जाने की खबर है। शनिवार को एक युवक खुद को एसआई बताते हुए रविवार को थाने पहुंचा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured