नई दिल्ली (18 नवंबर): दुनिया की जानी-मानी आइटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और विख्यात उद्योगपति बिल गेट्स ने 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले को साहसिक करार दिया है। गेट्स का कहना है कि इस कदम से भारत में कालेधन में कमी आएगी। उनका कहना है कि भारत के धीरे-धीरे डिजिटल ट्रांजैक्शकन की ओर बढ़ने से देश में पारदर्शिता बढ़ेगी और लीकेज में कमी आएगी।
बिल गेट्स ने यह बात यहां नीति आयोग की ओर से आयोजित 'ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' लेक्चर सीरिज के तहत आयोजित व्याख्यान में कही। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के कई वरिष्ठ मंत्री तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगढि़या और सीईओ अमिताभकांत मौजूद थे।