धोनी की बेटी ने कराया पहला फोटोशूट, पापा की सुपरबाइक पर बैठीं

hindmatamirror
0

धोनी की बेटी जीवा इन दिनों अपनी मां साक्षी के साथ फोटोशूट करा रही हैं। 10 महीने की जीवा का एक फोटो सोशल मीडिया पर छा गया है जिसमें वो अपने पापा की फेवरेट सुपरबाइक पर सवार हैं। नन्हीं जीवा इस फोटो बहुत ही क्यूट लग रही हैं। जीवा का ये फोटोशूट दिल्ली का एक जानामाना स्टूडियो कर रहा है। फोटोशूट के बाद धोनी की वाइफ साक्षी ने कुछ फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए।वर्ल्डकप के वक्त लिया था जन्म...
- साक्षी और एमएस धोनी की बेटी जीवा 6 फरवरी 2015 को पैदा हुई ।
- उस वक्त धोनी ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वर्ल्डकप में टीम इंडिया को लीड कर रहे थे।
- बेटी के पैदा होने के खास पल धोनी वर्ल्डकप छोड़ कर नहीं जा सकते थे।
- आखिर में वर्ल्डकप खत्म होने के बाद भारत लौटकर वे अपनी बेटी से पहली बार मिले थे।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured