बैंक से पैसे निकालने के लिए नकली कार्ड छपवाना पड़ सकता है भारी

hindmatamirror
0




नई दिल्ली, (ब्यूरो): जो लोग नकली शादी का कार्ड छपवाकर बैंकों से ढाई लाख रुपए निकाल रहे हैं या निकालने की योजना बना रहे हैं, वो सावधान हो जाएं। नकली शादी का कार्ड छपवाकर और बाकी तमाम जरूरी दस्तावेज की प्रक्रियाएं पूरी कर आप पैसे तो निकाल लेंगे, लेकिन बाद में जांच होने पर आप को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
ये भी पढे़ं-
दरअसल, शादियों के लिए माता-पिता को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने शादी वाले घरों के लिए ढाई लाख रुपए बैंक से निकालने की सुविधा तो दे दी है, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ जरूरी नियम व आदेश भी जारी किए हैं।
जो भी व्यक्ति बैंक जाकर शादी कार्ड दिखा खाते से ढाई लाख रुपए निकालता है, उसे कार्ड के साथ-साथ बेटा-बेटी की शादी का एक घोषणा पत्र बैंक में जमा कराना होगा और साथ ही अपने क्षेत्रीय एसडीएम से एक एफिडेविट बनवाना होगा जिस पर लिखा होगा कि वह कहां रहता है और शादी किस दिन है।
एफिडेविट में लड़के-लड़की का नाम, दोनों के माता-पिता का नाम, शादी की तिथि, स्थान सहित पैन कार्ड का नंबर भी लिखा होना चाहिए। इतना ही नहीं लोगों को अपने पैन कार्ड की ओरिजनल और उसकी एक फोटोकॉपी भी बैंक में जमा करानी होगी, इसके बाद ही बैंक से वो ढाई लाख रुपए निकाल सकेंगे।
ये भी पढे़ं-
नकली दस्तावेज पाए जाने पर जांच में अगर कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित तमाम तरह की कानूनी कार्रवाई आयकर विभाग की ओर से की जा सकती है। व्यक्ति को जुर्माने के साथ-साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।



contact us for real estate investing information 7021671887
property start from 7 lakhs only

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured