सबसे बड़ी समस्या हुई खत्म, घर बैठे ही आराम से निकाले कैश

hindmatamirror
0

NEW DELHI : इस समय 500-1000 के नोट बंद होने के बाद से लोगों की कतारें ATM के बाहर लगी हैं। ATM के बाहर लाइनों में लगे लोग खुले आसमान के नीचे रातें बिताने को भी मजबूर हैं।
इतना ही नहीं बल्कि एटीएम में कैश खत्म होने की वजह से उन्हें कई बार मायूस होकर घर लौटना पड़ता है। कैश की कमी में कई जगहों पर एटीएम के शटर भी गिरा दिए गए हैं। ऐसे में ये जानकारी आपके बड़े काम की हो सकती है। जानकारी में बताये गये कुछ स्टेप्स से आप कुछ ही सेकेंड्स में ये मालूम कर सकते हैं कि आखिर आस-पास के किस एटीएम में कैश मौजूद है।
दरअसल आईटी कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम कंपनी ने ये दावा किया है कि उनके एक टूल से आप आसानी से ये पता कर सकते हैं कि किस एटीएम से इस वक्त कैश निकल रहा है। खबर अनुसार सीएमएस इंफो सिस्टम नाम की ये कंपनी भारत के अंदर एटीएम को मैनेज करने का काम करती है।

लाइव अपडेट के लिए बने रहिए लाइव इंडिया लाइव पर


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured