सोशल मीडिया पर विरोध, ट्विटर पर ट्रंप की हत्या करने तक की बात कर रहे लोग

hindmatamirror
0

न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार, हैश एसेसिनेटट्रंप हैशटैग पोस्ट किया गया है। एक यूजर ने लिखा है, 'ऐतिहासिक और ध्रुवीकृत चुनाव के बाद एक ही सवाल रह गया है। ट्रंप की हत्या कौन करेगा।'
वाशिंगटन, आइएएनएस। माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहे डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने की अपीलों की बाढ़ आई हुई है। अमेरिका के अधिकारी धमकियों की जांच कर रह हैं। इस आशय की जानकारी शनिवार को मीडिया ने दी है।
कुछ पोस्ट में ट्रंप और उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित माइक पेंस की भी हत्या का आह्वान किया गया है। न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार, हैश एसेसिनेटट्रंप हैशटैग पोस्ट किया गया है। एक यूजर ने लिखा है, 'ऐतिहासिक और ध्रुवीकृत चुनाव के बाद एक ही सवाल रह गया है। ट्रंप की हत्या कौन करेगा।'
पिछले सप्ताह नेवाडा में ट्रंप के मंच पर हमला किया गया था। मंच के सामने एक अज्ञात व्यक्ति के 'गन' चिल्लाने पर सेक्रेट सर्विस एजेंट ने कार्रवाई की।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured