अक्षय कुमार को गे समझती थी डिंपल कपाड़िया

hindmatamirror
0


मुंबई.अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' के गेस्ट बने। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। जैसे- ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया को अक्षय के सेक्शुअल ओरिएंटेशन पर शक था। ट्विंकल ने अक्षय को सिर्फ 15 दिनों के लिए ब्वॉयफ्रेंड बनाया था और ट्विंकल से शादी के लिए अक्षय के सामने शर्त रखी गई थी। अक्षय और ट्विंकल के इन खुलासों पर डालते हैं एक नजर...
 
अक्षय कुमार को गे समझती थी डिंपल कपाड़िया
 
जिस वक्त अक्षय ने ट्विंकल को प्रपोज किया, तब उनकी फिल्म 'मेला' रिलीज होने वाली थी। ट्विंकल को लग रहा था कि 'मेला' हिट साबित होगी। इसलिए उन्होंने अक्षय के सामने शर्त रख दी कि यदि फिल्म फ्लॉप होती है तो वे शादी कर लेंगी। लेकिन फिल्म वाकई फ्लॉप हुई और ट्विंकल को शादी के लिए हां कहना पड़ा। अब रिश्ते में रुकावट बनीं ट्विंकल की मां यानी डिंपल कपाड़िया। दरअसल, डिंपल को उनके किसी जर्नलिस्ट दोस्त ने कहा था कि अक्षय गे हैं। इस वजह से उन्होंने अक्षय के आगे शर्त रखी कि एक साल तक उन्हें ट्विंकल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना होगा। शादी का फैसला उसके बाद लिया जाएगा। फाइनली इसके सालभर बाद अक्षय-ट्विंकल की शादी हो गई।

और पढिये

लड़कियों को सेक्स के वक्त इसमें आता है ज्यादा मजा



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured