मुंबई
BEST (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाइ ऐंड ट्रांसपॉर्ट) की एक विशेष बैठक में बुधवार को फैसला लिया गया कि मुंबई में छह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इस एक बस की कीमत 1.63 करोड़ रुपये होगी। यह बैटरी से चलेगी और इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण भी कम होगा। ऐसी 22 सीटर बसें छोटे शहरों, विशेषतः संकरे रास्तों और पहाड़ी क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय हैं। सूत्रों के अनुसार ये इलेक्ट्रिक बसें BEST को 'जीरो कॉस्ट' में मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीएमसी के पास इन्वाइरनमेंट फ्रेंडली बसों के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट है। एक अधिकारी के अनुसार BEST को यह फंड 31 मार्च 2017 से पहले उपयोग करना है।
फंड निरस्त होने से पहले BEST को इसका उपयोग करना है। BEST ने कुछ हफ्ते पहले इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर निकाला था। कई फर्मों के आवेदनों में से कुछ को इन बसों की सप्लाइ के लिए चुना गया है। एक अधिकारी ने बताया, 'हम ऐसी बसें चाहते हैं जिनमें लिथियम की बेटरी हो और 30 मिनट चार्ज करने के बाद कम से कम 160 किलोमीटर चल सकें।'
BEST कमिटी के सदस्य संदेश कोंडविलकर ने इन बसों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'हालांकि हमें यह पता कर लेना चाहिए कि बसों की क्वालिटी कैसी है।' उन्होंने कहा कि शॉर्टलिस्ट किए गए फर्मों में से एक का बैटरी के लिए चाइनीज फर्म से टाइअप है। उन्होंने कहा, 'हम ऐसी बसें क्यों नहीं बना सकते जो मेक-इन-इंडिया के तहत बनाई जाएं।'
BEST (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाइ ऐंड ट्रांसपॉर्ट) की एक विशेष बैठक में बुधवार को फैसला लिया गया कि मुंबई में छह इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। इस एक बस की कीमत 1.63 करोड़ रुपये होगी। यह बैटरी से चलेगी और इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण भी कम होगा। ऐसी 22 सीटर बसें छोटे शहरों, विशेषतः संकरे रास्तों और पहाड़ी क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय हैं। सूत्रों के अनुसार ये इलेक्ट्रिक बसें BEST को 'जीरो कॉस्ट' में मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीएमसी के पास इन्वाइरनमेंट फ्रेंडली बसों के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट है। एक अधिकारी के अनुसार BEST को यह फंड 31 मार्च 2017 से पहले उपयोग करना है।
फंड निरस्त होने से पहले BEST को इसका उपयोग करना है। BEST ने कुछ हफ्ते पहले इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर निकाला था। कई फर्मों के आवेदनों में से कुछ को इन बसों की सप्लाइ के लिए चुना गया है। एक अधिकारी ने बताया, 'हम ऐसी बसें चाहते हैं जिनमें लिथियम की बेटरी हो और 30 मिनट चार्ज करने के बाद कम से कम 160 किलोमीटर चल सकें।'
BEST कमिटी के सदस्य संदेश कोंडविलकर ने इन बसों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'हालांकि हमें यह पता कर लेना चाहिए कि बसों की क्वालिटी कैसी है।' उन्होंने कहा कि शॉर्टलिस्ट किए गए फर्मों में से एक का बैटरी के लिए चाइनीज फर्म से टाइअप है। उन्होंने कहा, 'हम ऐसी बसें क्यों नहीं बना सकते जो मेक-इन-इंडिया के तहत बनाई जाएं।'