सोना खरीदी के आ सकते हैं कड़े नियम

hindmatamirror
0



नई दिल्ली। सराफा व्यापारियों के बीच यह शंका जोर पकड़ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही विदेशों से सोना खरीद को लेकर भी कुछ कड़े नियम जारी कर कर सकते हैं। इसी डर से कई भारतीय कारोबारी भारी मात्रा में सोना एकत्र करके रख रहे हैं और विदेशों से सोना मंगवाकर रख रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी के काले धन पर लगाम के लिए 500 और 1000 रुपए के नोटों पर बैन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम काले पैसे को खत्म करने के लिए अब गोल्ड को लेकर भी कुछ नियंत्रण लगा सकते हैं। यह कहना है करोबारियों और सुनारों का भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा सोने का खरीददार देश है। भारत में सोने की सालाना मांग लगभघ 1000 टन है जिसका एक-तिहाई ब्लैक मनी के जरिए चुकाया जाता है, यह वह ब्लैक मनी है जो नकद में है और किसी भी अकाउंट में दर्ज नहीं है। पीएम मोदी कह चुके हैं कि नोटबंदी के ऐलान के बाद अभी कुछ और कड़े फैसले लिए जाने हैं हालांकि उन्होंने ये कड़े नियम क्या होंगे, यह स्पष्ट नहीं किया। कोई निश्चितता नहीं है कि सरकार का अगला कदम क्या होगा- व्यापारियों का कहना है कि कोई भी कानूनी रूप से सही तरीके से कारोबार कर रहा व्यापारी ज्यादा मात्रा में सोना खरीदकर जोखिम नहीं लेना चाहता। कुछ केवल 2 से 3 किलो एक्सट्रा खरीद रहे हैं ताकि वे अगले महीने दो महीने तक कारोबार कर लें या फिर तब तक कर लें जब तक कि हालात संभल नहीं जाते।
लग सकता गोल्ड आयात पर बैन
सोने के व्यापारियों और ज्वैलर्स के बीच इस तरह के मेसेज सर्कुलेट हो रहे हैं कि सरकार घरेलू इस्तेमाल के लिए अगले साल या फिर मार्च से गोल्ड के आयात पर
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured