महिला का आरोप, विधायक समेत दर्जनों ने किया गैंगरेप

hindmatamirror
0



करौली। राजस्थान जिले के करौली शहर में रहने वाली एक महिला ने एक विधायक और उसके दर्जनों साथियों पर रेप का आरोप लगाया है। 21 साल की शादीशुदा महिला की तरफ से करौली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि करीब तीन महीने तक उसका कथित तौर पर रेप किया गया। मीडिया खबरों के मुताबिक विधायक का नाम किरोडी़ लाल मीना है और वह नेशनल पीपुल पार्टी के प्रमुख हैं।
सवालों में घिरने के बाद किरोडी़ लाल मीना विधायक ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ये उन्हें फंसाने की साजिश कि जा रही हैं । इस बीच बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही महिला और परिवार के कई सदस्य गायब हैं। हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को गलत ठहराया और   बोला कि वह सब सुरक्षित हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured