देश में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद से लोग अब बैंक खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि वो अपने पुराने 500 और 1000 के नोटों को 500 और 2000 के नए नोटों के साथ बदल सकें।
लेकिन लोग इस लिए भी घबराए हुए हैं कि 10 और 11 तारीख को चूंकि गुरुवार और शुक्रवार है तो इन्हीं दो दिनों में उन्हें अपने नोट बदलने होंगे। ताकि घर का खर्च चलाने के लिए कुछ पैसे मिल जाएं।
दो दिन बाद शनिवार और रविवार है जिसमें अमूमन बैंक आधा दिन काम करते हैं या फिर बंद रहते हैं।
ऐसे में देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है कि इस हफ्ते शनिवार और रविवार दोनों दिन बैंक खुले रहेंगे।
यानि दोनों दिन कामकाज होगा और आप बैंक जाकर अपने पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट 500 और 2000 के नए नोटों के साथ बदल सकेंगे।
इन ज़रूरी प्वाइंट्स को भी पढ़िए
1.500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट, 10 नवम्बर से लेकर 30 दिसम्बर 2016 तक अपने बैंक या डाक घर (पोस्ट ऑफिस) के खाते में बिना किसी सीमा के जमा करवा सकते हैं।
2.केवल शुरू के दिनों में खाते से धनराशि निकालने पर प्रति दिन दस हज़ार रुपये और प्रति सप्ताह बीस हज़ार रुपये की सीमा तय की गई है।
ऐसा नए नोटों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस सीमा में आने वाले दिनों में वृद्धि कर दी जायेगी।
3.तत्काल आवश्यकता के लिए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को नए एवं मान्य नोट के साथ 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक आप किसी भी बैंक या प्रमुख और उप डाकघर (हेड पोस्ट ऑफिस और सब-पोस्ट पोस्ट ऑफिस) के काउंटर से अपना पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, मतदाता यानी वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड इत्यादि सबूत के रूप में पेश करके आप नोट बदल सकते हैं।
4. शुरुआत में 10 नवम्बर से 24 नवम्बर तक चार हज़ार रुपये तक के पुराने 500 एवं 1,000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं।
15 दिनों के बाद यानी 25 नवम्बर से चार हज़ार रुपये की सीमा में वृद्धि कर दी जाएगी।