ट्रंप ने लिया खतरनाक फैसला, अंजाम सोच काँप रहा है पाकिस्तान

hindmatamirror
0


वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने अपने विश्वस्त सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल ( सेवानिवृत) माइकल फ्लिन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। फ्लिन एनएसए के तौर पर सुजेन राइस की जगह लेंगे।
मालूम हो कि अगस्त माह में फ्लिन की एक किताब आई थी जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद बंद करने की वकालत की थी और कहा था मदद जारी रखने का मतलब जिहादियों को फायदा पहुंचाना होगा।
ट्रंप ने एलान किया कि उनका इरादा सीनेटर जेफ सेसंस को एटार्नी जनरल बनाने का है।उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी सीनेटर जेफ सेसंस को एटॉर्नी जनरल के तौर पर नामित करना सम्मान की बात है।’ सेसंस का कानून के क्षेत्र में शानदार करियर रहा है। अमेरिकी सीनेट में आने से पहले वह अलबामा के साउदर्न डिस्टिक के लिए अमेरिकी एटॉर्नी और अलबामा के एटॉर्नी जनरल रह चुके हैं।
एनएसए चुने गए फ्लिन ने अफगानिस्तान और इराक में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई थी।ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि जब हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को पराजित करने, भूराजनीतिक चुनौतियों से निपटने और देश एवं विदेश में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम करेंगे तो लेफ्टिनेट जनरल माइकल फ्लिन मेरे साथ होंगे।’ स्पष्ट वक्ता और अपने काम में माहिर खुफिया पेशेवर 56 वर्षीय फ्लिन उन आला सैन्य अधिकारियों में से एक हैं जिन्होंने ट्रंप का समर्थन किया था और बीते एक साल से भी ज्यादा समय से वह उनके सबसे करीबी सैन्य सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं।



contact us for real estate investing information 7021671887
property start from 7 lakhs only
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured