ट्रांजेक्शन करते समय पिन का रखें ध्यान
एटीएममें पर एक समय में 8 से 10 लोग रहेंगे ऐसे में जब कस्टमर एटीएम का पिन डालता है तो वहां मौजूद लोगों में कोई शातिर भी हो सकता है। जो आपका पिन और कार्ड की कुछ डिजिट जान साइबर फ्रॉड कर सकता है। मैनेजर ज्योति नाथ कहती हैं कि ट्रांजेक्शन के दौरान पिन को छुपाने की कोशिश करें।
अन्यके अकाउंट में नहीं कराएं पैसा जमा
लोगकई तरह के जुगाड़ करने में लगे हैं। ऐसे में विभिन्न बैंकों में अकाउंट और ज्यादा मात्रा में कैश निकालने के चलते लोग एक-दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराने की चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में किसी पर भी भरोसा कर अकाउंट से पैसा जमा कराने से लोगों को नुकसान भी हो सकता है।
सिटी रिपोर्टर|उदयपुर
नोटबंदीकेदौरान साइबर क्राइम से जुड़े कई शातिर लोग इस नाजुक मौके का फायदा उठा सकते हैं। बैंक अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। एसबीबीजे ट्रेजरी ब्रांच प्रबंधक ब्रजकिशोर कहते हैं कि सभी जगह नोट की किल्लत है,सरकार और बैंक लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे समय में लोगों को संयम और सतर्कता रखने की आवश्यकता है। जल्दबाजी के चक्कर में लोगों को अपने अमूल्य पैसे से हाथ धोना पड़ सकता है।