ISIS में शामिल कल्याण के युवक की मौत, इंडिया में धमाके की दी थी चेतावनी

hindmatamirror
0
मुंबई: कल्याण से इराक जाकर आईएसआईएस में शामिल हुए अमन तांडेल नाम के शख्स की मौत हो गई है। उसके परिजनों के पास एक अज्ञात फोन आया था, जिसमें उसकी मौत की खबर दी गई थी। गौरतलब है कि पिछले साल अमन ने एक वीडियो जारी कर इंडिया पर हमले की चेतावनी दी थी। लड़ते हुए मारा गया अमन...
- इस वीडियो में अमन ने खुद को आईएसआईएस के आतंकी के रूप में पेश करते हुए भारत पर बड़े हमले की चेतावनी दी थी।
- तुर्की से इंटरनेट के जरिए अमन के घर वालों को फोन आया कि तांडेल आईएस के लिए लड़ते हुए मारा गया है।
- बताया जा रहा है कि अमन नईम सीरिया में आईएस के सरगना बगदादी के लिए लड़ते वक्त मारा गया।
- साल 2014 में कल्याण के बैल बजार इलाके का रहने वाला अमन तांडेल अपने तीन दोस्तों के साथ इराक और सीरिया में जाकर इस्लामिक स्टेट यानी आईएसआईएस में शामिल होने चला गया था।
आतंक की ट्रेनिंग के बाद मिला नया नाम
- 22 साल के अमन तांडेल के साथ अरीब मजीद, शहीम टंकी और फहाद शेख भी इराक में आईएस में शामिल हुए थे।
- आतंक की ट्रेनिंग के बाद अमन तांडेल को नया नाम दिया गया। तांडेल को अबु उमर अल हिंदी कहकर पुकारा जाता था।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन तांडेल को आईएस के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में तैनात किया गया था।
- अमन के बाकी तीन साथियों में से एक अरीब मजीद आईएस छोड़कर भारत वापस आ गया था लेकिन बाकी तीनों वहीं रहे।
- अरीब मजीद ने ही अपने दोस्तों और आईएस में शामिल होने की अपनी पूरी दास्तां राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को बताई थी।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured