पर्रिकर ने जरूरत पड़ने पर पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने के दिए संकेत, MoD ने किया किनारा

hindmatamirror
0
नई दिल्‍ली
पहले परमाणु हमला नहीं करने की भारत की परमाणु नीति पर केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के एक बयान से गुरुवार को विवाद पैदा हो गया। पर्रिकर ने जब इस बात के संकेत दिए कि जरूरत पड़ने पर भारत पहले परमाणु हथ‍ियारों का इस्‍तेमाल कर सकता है तो इसके तुरंत बाद रक्षा मंत्रालय ने उनकी बात से किनारा कर लिया। मंत्रालय ने कहा कि पर्रिकर ने जो कहा वह उनका निजी विचार है और यह मंत्रालय का आधिकारिक रुख नहीं है।


परमाणु रणनीति के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पर्रिकर ने कहा, 'अगर पहले से तैयार रणनीति का पालन किया जाए या आप परमाणु मुद्दे पर किसी रुख पर कायम रहते हैं तो मुझे लगता है कि आप परमाणु हथियारों के मामले में अपनी शक्ति को खो रहे हैं। लोग कहते हैं कि भारत, पहले परमाणु हथियार का इस्‍तेमाल नहीं करने के विचार को मानता है। मुझे इस विचार से खुद को क्‍यों बांधे रखना चाहिए। इसके बदले मुझे यह कहना चाहिए कि हमारा देश एक जिम्‍मेदार परमाणु ताकत है और मैं गैरजिम्‍मेदाराना तरीके से इसका इस्‍तेमाल नहीं करूंगा। ऐसा मेरा मानना है।'

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured