क्या आपने देखा ‘बालिया वधू’ की एक्ट्रेस का ऐसा अंदाज, वायरल हो रहीं Photos

hindmatamirror
0

मुंबई. टीवी सीरियल बालिका वधु की सुगणा उर्फ विभा आनंद वैसे तो अपने सिंपल लुक्स के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इन दिनों विभा सोशल मीडिया पर अपने हॉट अवतार को लेकर छाई हुई हैं। विभा ने हाल ही में अपने इंस्ट्राग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं जिसमें वो काफी हॉट और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
टीवी सीरियल बालिका वधु में विभा ने लीड रोल कैरेक्टर जगिया की सिस्टर का रोल प्ले किया है। जिसमें उनका नाम सुगणा था, और आखिरी बार विभा बेगुसराय सीरियल में नजर आईं थीं, जिसमें श्वेता तिवारी भी लीड रोल में थीं।
इन सीरियल्स में किया काम
विभा ने अपनी पहचान टीवी सीरियल्स से ही बनाई है। विभा बालिया वधु के अलावा, क्राइम पेट्रोल, महाभारत, ये है आशिकी, कैसी ये यारियां, संस्कार लक्ष्मी, श्री, सुख बाय चांस जैसे कई टीवी सीरियल में लीड रोल प्ले कर चुकी हैं।
इस फिल्म में किया काम
विभा डेली सोप के साथ फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं। विभा साल 2010 में फिल्म 'इसी लाइफ में' नजर आईं थीं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured