तीन साल में गायब होगा 2000 का नया नोट, ये है वायरल मैसेज की सच्चाई

hindmatamirror
0


नई दिल्ली.मार्केट में 2000 के नए नोट को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ चुकी है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया में एक नया मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में कहा गया है कि 2000 का नोट तीन साल में गायब हो जाएगा और किसी काम का नहीं रहेगा। नोटबंदी की तरह ही इसे सरकार की एक बहुत बड़ी स्ट्रेटेजी बताया जा रहा है। पीएम ने काले धन को रोकने के लिए निकाला नया आइडिया, पढ़ें पूरा वायरल मैसेज...
- वायरल मैसेज में कहा गया है कि, मोदी जी ने काले धन को बाहर निकालने के लिए नया आइडिया निकाला है। दरअसल 2000 के नए नोट का रंग धीरे-धीरे उड़ता जाएगा। 
- लगभग तीन साल के अंदर नोट का गुलाबी रंग पूरी तरह उड़ जाएगा। इसके बाद ये केवल एक सफेद कागज बनकर रह जाएगा। 
- मैसेज में आगे दावा किया है कि ”अगर आप इस नोट को स्टॉक रखेंगे तो भी ये 3 साल बाद अमान्य हो जाएगा। ऐसे में दो साल के अंदर आपको बैंक में नोट बदलना होगा।
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
- आपको बता दें कि आरबीआई पहले ही साफ कर चुका है कि नए नोट रंग छोड़ते हैं। 
- केवल 2000 का नया नोट ही नहीं बल्कि, 100 रुपए के नए नोट के साथ भी ऐसा हो चुका है। 
- अगर आप नोट के इस उभरे हुए हिस्से को टिश्यू पेपर या रुई पर रगड़े तो रंग छूटता हुआ दिखाई देगा।
- लेकिन रंग उड़ने के बाद नोट के अमान्य होने की बात पूरी तरह से झूठ है। 

रंग छोड़ने की आ चुकी है शिकायत
- इससे पहले भी नए नोट से रंग छोड़ने की कई शिकायतें सामने आ चुकी है। 
- ऐसे में दावा किया जा रहा था कि जो नए नोट रंग छोड़ रहे हैं, वह नकली है। 
- बाद में साफ किया गया कि जो नोट रंग छोड़ रहा है, वो असली है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured