आज रात से पेट्रोल पंप-एयरपोर्ट पर नहीं चलेगा 500 का पुराना नोट, सरकार ने कहा- ब्लैक से व्हाइट मनी बनाने वालों को नहीं बख्शेंगे

hindmatamirror
0




नई दिल्ली. आज रात 12 बजे के बाद से 500 के पुराने नोट पेट्रोल पंप पर फ्यूल और एयरपोर्ट पर टिकट लेने में इस्तेमाल नहीं हो सकेंगे। पहले करीब 20 जगहों पर 15 दिसंबर तक इसके इस्तेमाल की छूट दी गई थी। लेकिन सरकार ने गुरुवार को इसमें बदलाव किया। दरअसल, शिकायतें मिल रही थीं कि पेट्रोल पंप और एयरपोर्ट पर ब्लैकमनी को व्हाइट करने में 500 के पुराने नोट का इस्तेमाल हो रहा है। उधर इकोनॉमिक अफेयर सेक्रेटरी शक्तिकांत दास ने कहा है कि जो लोग ब्लैकमनी को व्हाइट करने में लगे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। टोल नाकों पर शर्तों के साथ चलेगा 500 का पुराना नोट...


- सरकार ने कुछ शर्तों के साथ 15 दिसंबर तक 500 रुपए के पुराने नोट नेशनल हाईवे के टोल नाकों पर चलाने के आर्डर दिए हैं।
- 200 रुपए से ज्यादा पेमेंट देने पर या फास्टैग कार्ड खरीदने पर 500 रुपए के पुराने नोट लिए जाएंगे। 
- बता दें कि फास्टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी (आरएफआईडी) पर बेस्ड है। फास्टैग लगा कोई वाहन किसी टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल अपने आप ही उसके प्रीपेड अकाउंट से कट जाता है।
- रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री ने बुधवार को कहा था, "टोल प्लाजा पर स्मूद ट्रैफिक के लिए स्वाइप मशीनें मुहैया करा दी गई हैं, ताकि टोल वसूली में कोई परेशानी ना आए।"
15 दिसंबर तक दी थी छूट
- 8 नवंबर को नोटबंदी के एलान के वक्त सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोट के इस्तेमाल के लिए सिर्फ 72 घंटे की छूट दी थी। इस डेडलाइन में यह तीसरा बदलाव है।
- पिछली डेडलाइन 24 नवंबर को खत्म हुई, तब सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किया। कहा कि अब 1000 के पुराने नोट सिर्फ जमा होंगे, जबकि 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक करीब 20 जगह इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
- पानी-बिजली के बिल, फीस भरने, एयर टिकट, रेलवे टिकट, पेट्रोल, डीजल और गैस खरीदने के लिए यह छूट दी गई थी।
अभी इन जगहों पर दे सकते हैं 500 के पुराने नोट
1. प्रीपेड सिम में रिचार्ज। अगर आपके पास 3 प्रीपेड सिम हैं तो हरेक में 500 तक का रिचार्ज करा सकते हैं। 
2. पानी-बिजली के मौजूदा और बकाया बिल।
3. घरेलू एलपीजी सिलेंडर।
4. सरकारी हॉस्पिटल।
5. सरकारी हॉस्पिटल में मौजूद दवा की दुकान।
6. रेलवे के टिकट काउंटर। मेट्रो के टिकट भी 500 रुपए के पुराने नोट से खरीदे जा सकेंगे।
7. सरकारी टिकट काउंटर्स।
8. सरकारी बसें।
9. केंद्र या राज्य सरकार के सहकारी स्टोर। एक बार में 5 हजार तक की खरीददारी।
10. मिल्क बूथ।
11. शवदाह गृह/कब्रिस्तान।
12. केंद्र, राज्य, म्यूनिसिपल और लोकल बॉडी स्कूलों में 2000 तक की फीस भरने में।
13. केंद्र या राज्य सरकार के कॉलेजों में फीस भरने में।
14. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के किसी स्मारक के टिकट काउंटर पर।
15. कोर्ट फीस का पेमेंट करने के लिए।
16. सरकारी बीज की दुकान से खरीददारी करने के लिए।
17. टोल नाकों पर (शर्तों के साथ)
1000 के नोट से लेन-देन पहले ही हो चुका बंद
- बता दें कि 1000 के पुराने नोट से लेन-देन सरकार 24 नवंबर के बाद बंद कर चुकी है। 
- इन्हें खातों में जमा कराने को कहा गया है। आरबीआई से इन्हें बदला जा सकता है। हालांकि, एक शख्स सिर्फ 2000 के नोट बदल सकता है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured