ATM की लाइन में लगे अनिल कपूर, फैंस संग खिंचवाई सेल्फी

hindmatamirror
0

मुंबई: नोटबंदी और कैश की कमी का असर आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्रिटीज पर भी दिखने लगा है। गुरुवार दोपहर अभिनेता अनिल कपूर भी एक मॉल में एटीएम की कतार में नजर आए। इस दौरान उन्होंने फैंस संग सेल्फी भी खिंचवाई। सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो...
- एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए खड़े लोगों ने अनिल कपूर को देख उनके ऑटोग्राफ लिए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।
- यही नहीं सेल्फी लेने वाली फैन ‏@apoorva_m ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर अनिल कपूर को टैग कर दिया।
- अनिल कपूर ने भी अपनी इस फैन द्वारा शेयर की गई फोटो पर रिप्लाई देते हुए लिखा, "ATM के बाहर कतार में सेल्फी लेते हुए, #DeMonetisation नोटबंदी का शुक्रिया, मुझे आप जैसे प्यारे लोगों से मिलने का मौका मिला।"
- अनिल कपूर की एटीएम लाइन में लगी फोटो सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रही है। फैंस उनके साधारण व्यक्तित्व की तारीफ कर रहे हैं।
पहले भी सामने आई हैं बैंक की लाइन में लगे सेलेब्रिटीज की फोटोज
- साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर और फिल्ममेकर राजा बाबू भी कुछ दिन पहले हैदराबाद में एक ATM के बाहर अपने पिगलेट के साथ कैश निकलवाने के लिए कतार में खड़े नजर आए थे।
- टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी को हाल ही में मुंबई के गोरेगांव स्थित एसबीआई बैंक के सामने नोट वापसी करते हुए देखा गया था।
- कुछ दिनों पहले अभिनेता रजा मुराद भी नोट बदलने के लिए बैंक की लाइन में नजर आ चुके हैं।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured