अब नहीं जाएगी भारतीय सैनिकों की जान, खत्म हुआ जवानों के सालों का इंतज़ार !

hindmatamirror
0

भारतीय सेना का 10 साल का इंतज़ार खत्म !
भारत में सभी को सेना पर गर्व है, वो बात अलग है कि अब कुछ ऐसे पॉलिटिशियन आ गए हैं जिन्होंने सेना के नाम पर भी राजनीति करना शुरू कर दिया है l इस समय बॉर्डर पर भारी तनाव है और पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन  कर रहा है l ऐसे में बहुत समय से भारतीय सेना ने बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग की थी जो अब पूरी होती नज़र आ रही है l हालाकिं भारतीय सेना के पास पहले से बुलेटप्रूफ जैकेट मौजूद थीं, लेकिन समय के साथ पुरानी जैकेट कि ऑपरेशन लाइफ खत्म होने लगी थी l सेना को मिलने वाली नई जैकेट की खूबियाँ जानकर आप दंग रह जाएंगे l



बॉर्डर पर लगातार बढ़ती टेंशन को देखते हुए सरकार ने 50,000 बुलेट प्रूफ जैकेट का इमरजेंसी कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इन जैकेट्स का निर्माण टाटा एडवांस मैटिरियल लिमिटेड ने किया है। बॉर्डर पर लगातार बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए इस आर्डर को अगस्त में पूरा होना था लेकिन ये आर्डर अब जाकर पूरा होता नज़र आ रहा है


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured