शादी से पहले ही युवी ने हेजल को दिया सरप्राइज, घूमने भेज दिया अकेले

hindmatamirror
0

स्पोर्ट्स डेस्क.युवराज सिंह अपनी गर्लफ्रेंड हेजल कीच से शादी के बंधन में बंध चुके हैं। पूरे धूम-धाम से हुई शादी की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं। इस बीच युवराज सिंह ने हेजल को अनोखा सरप्राइज दिया। शादी के बिजी शेड्यूल के कारण हेजल अपनी बैचलरेट पार्टी का प्लान नहीं बना पाई थीं पर युवी ने उनके लिए कुछ और ही प्लानिंग कर रखी थी। युवी ने हेजल को शादी की तैयारियों के बीच सोलो ट्रिप पर पांडिचेरी भेज दिया...

- खुद हेजल ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि ये अबतक का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस था।
- हेजल ने कहा, आमतौर पर लोग शादी के पहले बैचलरेट पार्टी करते हैं, जमकर पीते हैं मस्ती करते हैं।
- पर शादी में मैं इतनी बिजी थी कि ऐसा कुछ प्लान नहीं कर पाई।
- दो महीनों से शुरू हुई इस भागदौड़ के बीच युवी ने हेजल से कहा कि वे पांडिचेरी जाकर चिल करें।
- हेजल ने कहा, मैं शॉक्ड थी कि वो मुझे ऐसे वक्त में घूमने भेज रहे हैं, उन्होंने मेरी खास दोस्त ब्रूना को भी वहां भेज दिया।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured