सैर कर रहे वाटर सप्लाई के सहायक इंजीनियर का गोलियां मारकर कत्ल

hindmatamirror
0
अमृतसर। वाटर सप्लाई विभाग में सहायक इंजीनियर जगबीर सिंह (52) निवासी मजीठा रोड का बुधवार रात 10 बजे चार गोलियां मारकर मर्डर कर दिया गया। वह मजीठा रोड गुरु नानक एवेन्यू स्थित अपने घर के बाहर सैर कर रहे थे।

गोली चलते ही लोग जगबीर को अस्पताल लेकर भागे पर उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने गुरबीर सिंह, परमिंदर सिंह, संदीप सिंह और नरिंदर सिंह निवासी शाम नगर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनसे जगबीर की दुश्मनी थी। स्वर्णजीत कौर ने बताया, उनका गांव शाम नगर है। लेकिन प काफी सालों से गुरु नानक एवेन्यू में रह रहे हैं। गांव में आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर दुश्मनी पड़ गई।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured