दोस्त की बेटी की शादी में अमिताभ चुपचाप पहुंचे थे अहमदाबाद

hindmatamirror
0


अहमदाबाद। परिवहन मंत्री के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत विपुल मित्रा की बेटी की प्री-वेडिंग इवेंट में बिग बी गुरुवार को चुपचाप अहमदाबाद आए। शाहीबाग की सीनियर पुलिस आफिसर मेस में आयोजित इवेंट में अमिताभ बच्चन 9 बजे पहुंचे। पौने दस बजे वहां से रवाना भी हो गए। भोजन समारोह के दौरान उन्होंने वेटर्स के साथ तस्वीरें खिंचवाईं, जिससे सारे वेटर्स खुशी से झूम उठे। उनके आने की सूचना शहर में तुरंत फैल गई, उन्हें देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। इससे उन्होंने थोड़ी देर के लिए गाड़ी रोककर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। ‘खुश्बू गुजरात की’ एड के दौरान मित्रता प्रगाढ़ हुई…

‘खुश्बू गुजरात की’ एड की शूटिंग के समय विपुल मित्रा गुजरात टूरिज्म के सेक्रेटरी थे। बिग बी के साथ उनका घरोबा था। इस दौरान उनकी दोस्ती गाढ़ी हुई। अमिताभ जब भी अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आते, तो विपुल से अवश्य मिलते। दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होकर उन्होंने अपनी मित्रता निभाई।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured