शादी को एक दिन भी नहीं हुआ और युवराज की भाभी ने दे डाली युवी और हेज़ल कीच को चेतावनी

hindmatamirror
0

सलमान खान के रियलिटी शो बीग बॉस सीजन 10 से सुर्ख़ियों में आई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा शर्मा ने फिर कर दिया हैं, कुछ ऐसा जिस कारण वो एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गई हैं.
युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी को अभी एक हफ़्ता भी पूरा नहीं हुआ हैं और युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा ने अपने देवर युवराज और उनकी पत्नी हेज़ल कीच को दे डाली हैं, एक ऐसी चुनौती जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होंगी.
आकांक्षा ने युवराज और हेज़ल कीच को चेतावनी देते हुए कह डाला हैं, कि-
”मैं भगवान से यही कामना करती हूँ, कि इन दोनों की जोड़ी सलामत रहे. बस युवी की माँ शबनम इन दोनों के रिश्तें और प्यार के बीच कोई दरार पैदा ना करे. हेज़ल कीच बेहद ख़ुशकिस्मत हैं, कि उन्हें युवराज जैसा पति मिला हैं और युवी एक कमाल के इन्सान हैं.”
आकांक्षा ने आगे कहा, कि-
”युवराज मेरे पति ज़ोरावर के जैसे बिलकुल नहीं हैं. ज़ोरावार कभी भी अपनी माँ के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते थे. खेर वो कभी भी दिल्ली तीन दिनों से ज्यादा नहीं रुके.”
आपकों बता दे, कि आकांशा शर्मा युवराज सिंह के बड़े भाई ज़ोरावर सिंह की पत्नी हैं. अब दोनों का तलाक़ हो चूका हैं. युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी को अभी एक दिन भी नहीं हुआ हैं.
बीग बॉस के कारण प्रसिद्ध हुई आकांशा ने युवराज सिंह के बड़े भाई ज़ोरावर और उनकी माँ शबनम सिंह पर काफ़ी गंभीर और संगीन आरोप लगाएं थे. उनके अनुसार युवराज की माँ शबनम उनका साथ बेहद दुर्व्यहार करती थी. उनके साथ कभी-कभी मारपीट भी करती थी.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured