एनकाउंटर स्पेशलिस्ट वंजारा के बेटे की शादी में पूर्व मुख्यमंत्रियों की हाजिरी, देखें एल्बम

hindmatamirror
0
अहमदाबाद। गत 25 नवम्बर को गुजरात के सेवानिवृत्त आईपीएस डी जी वंजारा के बेटे पृथ्वीराज सिंह वंजारा की शादी वडोदरा की रहने वाली पारुल के साथ हुई। इस अवसर पर सीएम विजय रूपाणी भी नवयुगल को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित थे। शाम को गांधीनगर इंफोसिटी क्लब एंड रिसोर्ट में आयोजित रिसेप्शन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्रियों में आनंदी बेन पटेल, केशुभाई पटेल, शंकरसिंह वाघेला और राज्यपाल ओ.पी. कोहली भी उपस्थित थे। इसके अलावा पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी एवं शहर की कई हस्तियां भी आईं थीं।
लव कम अरेंट मेरिज
पृथ्वीराज-पारुल की यह लव कम अरेंज मेरिज है। दोनों की सगाई इसी वर्ष मई में हुई थी। सोहराब मामले में गिरफ्तारी के बाद डीजी वंजारा 8 साल तक जेल में थे। इस दौरान एक साल वे मुम्बई में रहे। इसके बाद अप्रेल में उनका गुजरात प्रवेश हुआ था।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured