शाहरूख खान से रोमांस करना चाहती ये हाॅट भाेजपुरी एक्ट्रेस, जानिए

hindmatamirror
0

भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा श्री ने कहा कि वे बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरूख खान के साथ रील लाइफ रोमांस करना चाहती हैं। नेहा अपनी दो फिल्मों के मुहूर्त के सिलसिले में पटना में थीं।


पटना [जेएनएन]। भोजपुरी फिल्मों की सनसनी नेहा श्री अपनी दो फिल्मों 'मेंहदीं तोहार नाम के' और 'मोहब्बत मीठ लागेला' के मुहूर्त पर पटना पहुंचीं थीं । उन्होंने जागरण से बातचीत में बताया कि मां उन्हें टीचर बनाना चाहती थीं, लेकिन वे एक्ट्रेस बन गईं। अब वे बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरूख खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करना चाहती हैं।
निभाया था भंवरी का किरदार
नेहा श्री ने बताया कि राजस्थान के भंवरी देवी कांड पर आधारित फिल्म में भंवरी का किरदार उन्होंने ही निभाया था। इसके अलावा कई राजस्थानी फिल्मों में काम किया। हिन्दी में फिल्म 'मिस्टर मजनू' सहित कई फिल्में कीं। लेकिन, भोजपुरी ने असली पहचान दी।

पारिवारिक हैं आने वाली फिल्में
साजन चले ससुराल, लाडला, सजना मंगिया सजाए दे हमार, बरसात, त्रिदेव एवं 'अर्जुन पंडित' सहित कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं नेहा ने अपनी आने वाली दोनों फिल्मों की चर्चा करते हुये बताया कि ये पूरी तरह से पारिवारिक हैं। इनमें नेहा के साथ मनोहर सिंह ने अभिनय किया है।

पहले नहीं आती थी भोजपुरी
नेहा ने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश से हैं। उनका परिवार पंजाबी है। ऐसे में पहले भोजपुरी बोलने व समझने में परेशानी होती थी। लेकिन, धीरे-धीरे इस भाषा का सीख गई।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured