गॉड फादर हो, तो भी कास्टिंग काउच से नहीं बच सकते, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

hindmatamirror
0
लखनऊ. लाइफ ओके के नए शो ‘मे आई कम इन मैडम’ के प्रमोशन के लिए एक्‍ट्रेस नेहा पेंडसे यूपी की राजधानी पहुंची पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने Hindmatamirror.in से अपने विचार साझा किए। कई बार हुई कास्टिंग काउच का शिकार...

- नेहा कहती हैं कि मेरा बैकग्राउंड फिल्मी नहीं था, इसलिए एक बार नहीं कई बार कास्टिंग काउच का शिकार हुईं।
- बहुत बार हमबिस्‍तर होने के ऑफर्स आए, लेकिन मैंने मना कर दिया। जिन्होंने एक्सेप्ट किया, आज वो शिखर पर हैं।
- इस फील्‍ड में गॉड फादर होना जरूरी है, लेकिन उसका ये मतलब नहीं कि आप कास्टिंग काउच के शिकार से बच जाएंगे।
- इसका फायदा केवल ये होता है कि आपको सही गाइडेंस और मौके मिल जाते हैं।

10 साल की उम्र में मिली थी पहली सैलरी
- उन्‍होंने बताया कि वो चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, तो बचपन में ही उन्होंने पैसे कमाना शुरू कर दिया था।
- 10 साल की उम्र में उन्‍हें पहली बार 500 रुपए मिले थे, वो मैंने अपने पेरेंट्स को दे दिए थे।
साउथ की कई फिल्‍मों में निभाए लीड एक्‍ट्रेस के किरदार
- नेहा ने बताया कि उन्‍होंने चाइल्ड आर्टिस्ट और हीरोइन के तौर पर भी काम किया है।
- साउथ की बहुत सी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस और उसके बाद मराठी सिनेमा में भी काम किया।
- उन्‍हें कई भाषा का कमांड है।
नाना पाटेकर के साथ की है फिल्‍म
- उन्‍होंने बताया कि मराठी की उनकी आखरी हिट फिल्म नाना पाटेकर के साथ थी, जिसका नाम 'नटसम्राट' था।
- साउथ और मराठी मूवीज में काम करने के बाद उन्होंने सीधे टेलीविजन की तरफ रुख किया।
- इसके बारे में वो कहती हैं- 'मुझे हिंदी फिल्मो में अच्छे रोल और मौके नहीं मिले, इसलिए नहीं किया और फिर जब ये शो मिला तो हां कर दिया।'
इस फील्ड में आने पर मिले बहुत ताने
- नेहा की फैमिली में किसी का भी ताल्लुक फिल्मों से नहीं है।
- इसकी वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा।
- रिश्तेदारों ने भी उल्टा सीधा कहा, क्‍योंकि 20 साल पहले लड़कियों का फिल्म लाइन में काम करना अच्छा नहीं समझा जाता था।
- वो कहती हैं- मुझे बहुत ताने मिले और आज जब मुझे ये मौका मिला है, तो वही रिश्तेदार कहते हैं ‘अरे नेहा मेरी कजिन है, नेहा मेरी बहन है।’
मिडल क्लास फैमिली से हैं नेहा
- नेहा कहती है कि वो एक मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्‍ग करती हैं और बचपन से ही फिल्मों में काम करती आई हैं।
- 29 नवंबर 1984 को उनका मुंबई में ही जन्‍म हुआ था।
- उनके पिता का बिजनेस है और मां हाउस वाइफ हैं।
- उन्‍होंने बताया कि इस लाइन में लाने में उनकी मां का बहुत बड़ा रोल रहा है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured