स्काॅर्पियो से ले जा रहे थे सात करोड़ के नोट, पकड़े गए तो ड्राइवर ने दिया ये जवाब

hindmatamirror
0




पुणे/बारामती. शहर से 90 किलोमीटर दूर बारामती में शुक्रवार दोपहर एक बैंक की स्काॅर्पियो से 7 करोड़ के 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद किए गए। चुनाव आयोग के उडनदस्ते और पुलिस ने यह कार्रवाई की। फिलहाल कार को पुलिस ने सील किया है। अभिभावक मंत्री गिरीश बापट ने इस बारे में जांच के आदेश दिए हैं। क्या है पूरा मामला...


-बारामती को आॅपरेटिव बैंक की स्काॅर्पियो कार से सोलापुर के टेंभुर्णी और करमाला से 6 करोड़ 90 लाख की रकम लाई जा रही थी।
-इसमें सारे पुराने 500 और 1000 के नोट थे जो अब रदद हो चुके हैं। उड़नदस्ते को इसकी जानकारी मिली। 
-शहर से 6 किलोमीटर दूर भिगवन टोला नाका के पास पुलिस की सहायता से स्काॅर्पियो पर छापा ड़ाला गया। 
-कार के भीतर पांच सौ और हजार की नोटों से भरे बाॅक्स और बोरियां मिली। 
-ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह रकम बैंक की अलग-अलग ब्रांच से कलेक्ट की थी, जो बारामती स्थित मेन ब्रांच लाई जा रही थी। 
-पुलिस ड्राइवर के पास के कागजात और नोटों की जांच कर रही है। फिलहाल स्काॅर्पियो को सील किया है।
-वहीं पुणे के अभिभावक मंत्री गिरीश बापट बारामती के लिए रवाना हुए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured