नई दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट (@OfficeOfRG) पिछले दिनों हैक कर लिया गया। अकाउंट को हैक करने के बाद हैंडल पर शुरुआती 40 मिनट में कम से कम 10 आपत्तिजनक ट्वीट देखे गए। हालांकि, करीब 10 मिनट बाद राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए अपशब्द वाले ट्वीट्स को हटा दिया गया। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी का मजाक बनाना शुरू कर दिया। लीजन हैकर्स ग्रुप ने ली जिम्मेदारी...
- सोशल मीडिया यूजर्स ने चुटकी लेते हुए कहा है कि राहुल गांधी का पासवर्ड छोटा भीम है।
- लीजन नाम के हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी ली है। आखिरी ट्वीट में हैकर्स ने लिखा, ''हमें करप्शन से, मंदबुद्धि नेताओं से लड़ने की जरूरत है। हम लीजियन हैं। अनटचेबल स्पाय फोर्स हैं।"
- हैकर्स ने पहले ट्वीट में राहुल के नाम से लिखा, ''मैं मसीहा हूं। मैं महान भारत को ‘@#@#@#’ से बचाने आया हूं।"
- लीजन नाम के हैकर ग्रुप ने इसकी जिम्मेदारी ली है। आखिरी ट्वीट में हैकर्स ने लिखा, ''हमें करप्शन से, मंदबुद्धि नेताओं से लड़ने की जरूरत है। हम लीजियन हैं। अनटचेबल स्पाय फोर्स हैं।"
- हैकर्स ने पहले ट्वीट में राहुल के नाम से लिखा, ''मैं मसीहा हूं। मैं महान भारत को ‘@#@#@#’ से बचाने आया हूं।"
कांग्रेस का भी ट्विटर अकाउंट हैक
- बता दें कि राहुल के अकाउंट के बाद @INCIndia हैंडल को किसी ने हैक कर लिया और आपत्तिजनक पोस्ट किए गए।
- कांग्रेस का अकाउंट हैक करने वाले ने इस शिकायत पर नाराजगी जताते हुए भी पोस्ट डाले हैं।
- गुरुवार को ट्विटर अकाउंट हैक होने का मुद्दा कांग्रेस संसद में उठाएगी।
- कांग्रेस का अकाउंट हैक करने वाले ने इस शिकायत पर नाराजगी जताते हुए भी पोस्ट डाले हैं।
- गुरुवार को ट्विटर अकाउंट हैक होने का मुद्दा कांग्रेस संसद में उठाएगी।