मुकेश अंबानी ने लॉन्च किया Jio का 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर, 31 मार्च तक सब कुछ फ्री, मोबाइल पोर्टेबिलिटी भी शुरू

hindmatamirror
0

गैजेट डेस्क.रिलायंस जिओ के MD मुकेश अंबानी पूरे 90 दिनों के बाद एक बार फिर लोगों के सामने आए। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन यूजर्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने जियो को नए मुकाम पर पहुंचा दिया। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक उसके 50 मिलियन यानी 5 करोड़ यूजर्स हो चुके हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि नए यूजर्स को 31 मार्च तक वॉयस और इंटरनेट सर्विस फ्री दी जाएगी। पुराने कनेक्शन भी इस ऑफर पर माइग्रेट हो जाएंगे। मुकेश अंबानी ने इसे जिओ का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर बताया। कांफ्रेंस में इन बड़ी बातों का ऐलान किया...
- मुकेश अंबानी ने क्रान्फ्रेंस के दौरान सबसे पहले जियो में भरोसे के लिए यूजर्स का शुक्रिया अदा किया।
- उन्होंने बतााया जियो में मजबूत डाटा नेटवर्क है। हमें इसके लिए अहम फीडबैक मिला है। जियो के साथ रोज 6 लाख यूजर्स जुड़े। 
- "5 मिनट में सिम चालू हो जाता है। सरकार और TRAI का शुक्रिया। अन्य कंपनियों ने जियो को सहयोग नहीं किया।"
- "बेहतर सर्विसेज देने के लिए जियो तैयार है। औसत डाटा से 25 फीसदी ज्यादा डेटा का इस्तेमाल हुआ।"
- "जियो के सिम की होम डिलीवरी भी शुरू होगी। 31 दिसंबर तक डोर टू डोर सिम डिलीवरी की जाएगी।"
- "5 मिनट में E KYC से सिम चालू हो जाता है। जियो में नंबर पोर्टेबिलिटी सर्विस शुरू की जाएगी।"
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured