Jio Vs RCom: अब अनिल अंबानी ने पेश किया अनिलिमिटेड प्लान

hindmatamirror
0
गैजेट डेस्क। अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम (RCom) ने अपने यूजर्स के लिए बेहद किफायती प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और फ्री इंटरनेट दिया जाएगा। RCom ने ये प्लान जिओ के वेलकम ऑफर के मुकाबले में पेश किया है। इस प्लान को एक्टिव करने के लिए यूजर्स को सिर्फ 149 रुपए खर्च करने होंगे। ये है इस प्लान को लेने की प्रॉसेस...
149 रुपए का रिचार्ज कराना है। जिसके बाद कस्टमर्स को अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल्स और 300 MB इंटरनेट डाटा मिलेगा। ये ओपन टू ऑल ऑफर है जो आरकॉम अपने 2G , 3G और 4G सभी यूजर्स को दे रहा है। आरकॉम के इस ऑफर की अवेलेबिलिटी अभी 17 लोकेशन्स तक ही सीमित है। ये ऑफर नार्थ ईस्ट बेल्ट से लेकर बिहार, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा और असम में अवेलेबल नहीं है। रिलायंस कम्युनिकेशन का फोकस अभी अपने 3G यूजर्स की तरफ है।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured